Uttarnari header

उत्तराखण्ड में 156 अस्वस्थ शिक्षकों पर गिरी गाज, जबरन होंगे रिटायर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ 156 प्रारंभिक शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। महानिदेशालय ने 16 अक्टूबर, 2024 को जारी पत्र के माध्यम से इन शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। शासनादेशानुसार, इन शिक्षकों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन अब तक इस कार्यवाही की अद्यतन जानकारी महानिदेशालय तक नहीं पहुंच पाई है।

विभागीय बैठकों और दूरभाष वार्ताओं में भी इस मुद्दे पर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, फिर भी कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं है। अब इस मुद्दे पर कार्यवाही को लेकर सम्बन्धित शिक्षकों का विवरण निम्नवत है।





बता दें, पौड़ी गढ़वाल के 73, देहरादून के 57, हरिद्वार के 6, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी के 2-2, चमोली के 7, नैनीताल के चार और उधमसिंह नगर के एक शिक्षक, जो लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे हैं, को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया जाएगा।

Comments