उत्तर नारी डेस्क
फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और टीवी होस्ट राघव जुयाल अक्सर ख़बरों का हिस्सा बनें रहते हैं। राघव अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज को लेकर भी खासा पॉपुलर हैं। यही नहीं, राघव की हर अदा को लोग खूब पसंद करते हैं।
इसी क्रम मे अब राघव फिर चर्चा के विषय बने हुए है। जहां सालों बाद टेरेंस लुईस ने राघव को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। जिसमें वह बताते है कि कैसे राघव जुयाल के कारण एक बार गीता कपूर और रेमो डिसूजा को बेहद गालियां पड़ी थीं।
आपको बता दें, हाल ही मे भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने फेमस पॉडकास्ट भारती टीवी में टेरेंस लुईस को आमंत्रित किया था। जहाँ बातों ही बातो मे राघव का जिक्र छिड़ा और टेरेंस लुईस ने खुलासा किया कि इस शो में आने के पहले से वो राघव जुयाल को जानते थे। भारती ने टेरेंस लुईस से सवाल किया कि उन्होंने सुना है कि राघव सबसे पहले उनके पास गए थे, क्या ये सच है? तो टेरेंस ने हामी भरते हुए कहा, ‘हां, मेरे पास आया था। फिर उसने बोला सर सुना है कि आप DID 3 कर रहे हो? मैंने बोला- हां राघव। तो उसने बोला- सर मेरी बात चलाओ न।’ टेरेंस ने इसके बाद राघव से कहा था कि वो बोल देंगे कि राघव ऑडिशन देंगे। इसके बाद राघव ऑडिशन के लिए गए, सभी ने देख लिया और टेरेंस को तो उनका परफॉरमेंस बहुत पसंद भी आया था क्योंकि वो जानते थे कि राघव अच्छा करेंगे।
लेकिन रेमो और गीता को वो पसंद नहीं आया था। टेरेंस ने बताया कि उन दोनों को लगा था कि राघव ठीक-ठीक हैं क्योंकि उस सीजन में बड़े-बड़े डांसर आए थे जो प्रोफेशनल थे। ऐसे में राघव पीछे हो गए। हालांकि, राघव उस दौरान भी उल्टा टेरेंस को ये कह रहे थे कि आप अफसोस मत करो। फिर अचानक 6 हफ्ते बाद राघव का ऑडिशन एपिसोड ऑन एयर हुआ तो लोगों की गालियां पड़ने लगीं।
लोगों ने ये कहा कि कितने पागल जज हैं कि इन्होंने इस बंदे को नहीं लिया और वो सब काफी वायरल हो गया। राघव इतने बेबाक थे कि लोगों को उनकी पर्सनालिटी बहुत पसंद आई। इसके बाद ऑडिशन में फेल होने के बावजूद उन्हें न सिर्फ मौका मिला बल्कि ऑडियंस ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लिया।
आपको बता दें, राघव जुयाल को लोग तब से जानते हैं जब वो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ (Dance India Dance 3) में ऑडिशन देने आए थे। अब इसी ऑडिशन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा टेरेंस लुईस ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बताया है।