Uttarnari header

uttarnari

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सब इंस्पेक्टर मुकेश करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात अर्न्तराष्ट्रीय पदक विजेता उपनिरीक्षक मुकेश पाल आगामी 11वें लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये गेम्स 17 नवंबर से कोलम्बिया (अमेरिका) में आयोजित किये जाने हैं। जिसमें प्रतिभाग कर रहे उपनिरीक्षक मुकेश पाल को बुधवार को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा   द्वारा नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। 

उत्तराखण्ड पुलिस के उ0नि0 मुकेश पाल भारत से अपने खेल पावरलिफ्टिंग में चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसएसपी नैनीताल द्वारा उपनिरीक्षक मुकेश पाल को वर्ल्ड गेम्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही गोल्ड मेडल लाने की अपेक्षाओं के साथ कोलंबिया (अमेरिका) के लिए रवाना किया गया। इसके पूर्व भी उपनिरीक्षक मुकेश पाल इससे पूर्व वर्ष 2023 में कनाडा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए 02 रजत पदक जीते गए हैं। उसके पश्चात बेंगलुरु ओपन नेशनल चैम्पियन शिप 2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के लिए रजत पदक जीतकर पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया। वर्ष 2024 में पूरे वर्ष चोट/ऑपरेशन के कारण खेल से दूर रहे लेकिन फिर एक बार शानदार फार्म और फिटनेस के साथ एक बार फिर भारत का तिरंगा कोलम्बिया अमेरिका में फहराने के लिए तैयार हैं।     

बता दें, इससे पूर्व भी मुकेश पाल कॉमनवैल्थ के साथ रुस, उज़्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लन्दन, न्यूयार्क, आयरलैण्ड, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स अमेरिका,चायना व कनाडा में भारत के लिए पदक जीत चुके हैं। मुकेश पाल उत्तराखण्ड पुलिस की तरफ से प्रतिभाग करते रहे हैं लेकिन इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर में चैंपियनशिप जीतना सम्पूर्ण प्रदेश के लिये गौरवान्वित पल साबित होने जा रहा है। उत्तराखण्ड पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपद के शहरवासी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाए प्रेषित की गई हैं।

Comments