Uttarnari header

uttarnari

एलटी शिक्षकों और एएनएम के पदों पर होगी नियुक्तियां : मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने शिक्षा विभाग के सभी बेसिक, माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में सौ प्रतिशत शिक्षकों को देने का टारगेट फिक्स किया हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी स्कूलों में सौ प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। पंद्रह सौ एलटी के शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी होने जा रहा है। जिससे प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पाटा जाएगा। 

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड के प्रत्येक स्कूलों में फर्नीचर, खेल का मैदान उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में भी डॉक्टरों की कमी पूरी होने जा रही है. इसी दिशा में सरकार बहुत जल्दी 351 एएनएम के पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। इसके अलावा जल्द सरकार सभी अस्पतालों में करीब पंद्रह सौ नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

Comments