उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं उर्वशी रौतेला की आए दिन एक न एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में सामने आती रहती है।
इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है जहां एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उर्वशी रौतेला ऊप्स मूमेंट की शिकार हो गई हैं। उनके इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उर्वशी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें अपना स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह दे रहे हैं।
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नए गाने 'रब्बा करे' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी क्रम मे वह 'रब्बा करे' का प्रमोशन करने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर शो के सेट पर गई थीं। शो के ग्रैंड फिनाले में उनका ड्रेस कुछ ऐसा था कि उससे किसी की नजर नहीं हट रही थी। उर्वशी ने ब्लैक कलर का शीर पैंटसूट पहना हुआ था जो लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन गया था।
वहीं जब उर्वशी पैपराजी को पोज देकर पीछे मुड़ी तों उनकी ड्रेस फटी हुई थी, जिस पर सबका ध्यान चला गया और तब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला का वीडियो देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- छी इतने बड़े लोग फटी ड्रेस पहनते हैं। वहीं एक दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- उर्वशी रौतेला का ड्रेस फटेला। एक ने लिखा है- यार इनकी ड्रेसिंग सेंस इंप्रूव करवा दो कोई। इन्हें अच्छे स्टाइलिस्ट की जरूरत है।
उर्वशी को उनकी ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह फ्रेंच बोलती नजर आ रही थीं। हालांकि लोगों को ये वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया था। उर्वशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- मेरी फ्रेंच बोलने की कला। जब आपको फ्रांस से इतना प्यार मिलता है, तो उनकी भाषा को अपनाना ही सही लगता है। फ्रेंच में एक नई यात्रा के लिए बोनजोर, इंस्पिरेशन के लिए धन्यवाद, मेरे अमेजिंग फैंस...ग्रेटफुल।