उत्तर नारी डेस्क
‘नागिन’ और ‘कुबूल है’ जैसे टीवी सीरियल्स से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी कर ली है। उन्होंने उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित रामनगर के जिम कॉर्बेट में प्रकृति के बीच पेड़ की छांव तले सात फेरे लिए, जिसकी फोटोज सामने आ चुकी हैं।
बता दें, सुरभि ज्योति और सुमित सूरी 27 अक्टूबर को आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। जोड़े ने जिम कॉर्बेट के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिस पर प्रशंसक दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। यह शादी एक अंतरंग समारोह थी जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। जोड़े ने इंस्टाग्राम पर डी-डे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'शुभ विवाह।
सुरभि ने अपनी जिंदगी के इस सबसे खास पलों के लिए ट्रेडिंग पेस्टल कलर्स को छोड़ ट्रेडिशनल लाल रंग को चुना। उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना, जो नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया गया है। इस लहंगे में गोल्डन एंब्रॉयडरी भी है। एक्ट्रेस ने ग्रीन मोतियों वाली ज्वेलरी कैरी की है, जिसमें चोकर, इयररिंग्स, मांग टीका और नथ है। लाल चूड़ा और न्यूड मेकअप में दुल्हनिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, दूल्हेराजा सुमित की बात करें तो उन्होंने अपने खास दिन के लिए व्हाइट कलर की शेरवानी चुनी। जिसमें वह बहुत हेंडसम लग रहे हैं। उन्होंने लाइट ग्रे कलर का साफा लिया और अपना लुक सिंपल ही रखा। वेडिंग फोटोज में दोनों एक साथ जच रहे हैं।