उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ा ही रही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कर रही है। आज हम राज्य की एक ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी मेहनत और लगन के जरिए योगा प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक हासिल किया है। हम बात कर रहे है नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली हर्षिका रिखाड़ी की, जिसने महज सात वर्ष की उम्र में उत्कृष्ट योगासनों का प्रदर्शन कर दो दर्जन से अधिक पदक अपने नाम कर चुकी है और अब एक बार फिर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक जीतकर हल्द्वानी के साथ साथ पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
बता दें, नैनीताल जिले के देवलचौड बंदोबस्ती हल्द्वानी शहर की रहने वाली हर्षिका रिखाडी के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि बीते 26 और 27 अक्टूबर को सकौती टांडा उतर प्रदेश में भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के साथ ही हर्षिका ने भी प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगा दोनों में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।
गौर हो कि हर्षिका इससे पूर्व भी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अभी तक लगभग दो दर्जन पदक जीत चुकी है, जिनमें 8 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। इतना ही नहीं हर्षिका रिखाड़ी को पिछले माह सितंबर में राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय महाशिखर सम्मेलन में योग रत्न के विशेष सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। बताते चलें कि हर्षिका वर्तमान में एक्शन वर्ड जिमनास्टिक एवं योगा एकेडमी हल्द्वानी में नीरज धपोला के मार्गदर्शन में योगा सीखती है।