Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गौरवान्वित पल, आनंद बडोला बने तटरक्षक के अपर महानिदेशक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। जहां पौड़ी गढ़वाल के पठोल गांव के मूल निवासी आनंद प्रकाश बडोला तटरक्षक के अपर महानिदेशक बनाए गए हैं। 

आपको बता दें, बीते वर्ष गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट सेवा के लिए आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व वर्ष 2021 में भी तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में रक्षामंत्री की ओर से उन्हें मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से नवाजा गया है।

चेन्नई सेंट्रल और पुडुचेरी के तटरक्षक दल के डीआईजी एसएस डसीला ने बताया कि बडोला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पठोल गांव के मूल निवासी हैं। विकास नगर देहरादून और एसजीआरआर कॉलेज देहरादून से उनकी पढ़ाई हुई। 

वर्ष 1990 में वह भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए। नौचालन एवं निर्देशन विशेषज्ञ बडोला ने प्रतिष्ठित यूएस नेवल स्टाफ महाविद्यालय न्यूपोर्ट यूएसए में भी अध्ययन किया। मई 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर उन्होंने तटरक्षक पूर्वी और पश्चिमी तटों के मुख्यालयों में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया।

Comments