उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं। अब इसी क्रम में नैनीताल जिले के अरिहंत सिंह राणा भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने जा रहे हैं। उनकी इस कामयाबी पर उनका परिवार बेहद खुश दिख रहा है।
बता दें, नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के अरिहंत सिंह राणा भारतीय सेना में अफसर बने हैं। दरअसल अरिहंत सिंह राणा अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने जा रहे हैं। अरिहंत के पिता भी सेना में अफसर हैं। इससे पहले उनके दादा और नाना भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। इस तरह उनका परिवार उन खास परिवारों में शामिल हो गया है जो सेना में रहने की परंपरा को निभाता आ रहा है।
अरिहंत ने अपनी स्कूलिंग जयपुर से की, इस दौरान उनके पिता की पोस्टिंग कहीं और होने के कारण उन्हें अपनी मां के साथ अकेला ही रहना पड़ा। अरिहंत बताते हैं कि वो परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश सेवा करना चाहते थे जिनका उन पर किसी ने भी दबाव नहीं बनाया बल्कि अरिहंत ने देश सेवा करने तथा अपने परिवार की परंपरा को आगे बढाने का फैसला स्वयं लिया है। अरिहंत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।