उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन रात के वक्त पाला गिरने की संभावना भी बनी हुई है। बीते 8 और 9 दिसंबर को मौसम अचानक बदला तो राज्य के पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर चलने लगी है। हालांकि दिन के समय में धूप खिलने से गुनगुनी धूप लोगों को ठंड से राहत देती है, लेकिन सुबह औऱ रात के वक्त ठंड लोगों को कांपने पर मजबूर कर रही है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि इन दिनों राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले कुछ दिनों में फिलहाल ऐसा ही रहने वाला है। हालांकि राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में कोहरा और धूप दोनों ही देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन फिर भी फिर भी राजधानी का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।