उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह के दौरान दुल्हन की नाबालिक बहन अपने प्रेमी के साथ गहने व नगदी लेकर फरार हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नाबालिक किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए गांव के ही एक युवक पर अपनी बेटी को भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा मामले की पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक युवती की शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके चलते सभी लोग शादी की तैयारी व बारात स्वागत की तैयारी में व्यस्त थे। इस दौरान शादी की सभी रस्मे संपन्न हो चुकी थी जिसके पश्चात बीती शनिवार की शाम दुल्हन की विदाई हुई तो परिजनों ने इधर-उधर देखा तो उन्हें अपनी छोटी बेटी कहीं नजर नहीं आई। इसके बाद उन्होंने काफी देर उसे इधर-उधर ढूँढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच परिजनों की नजर घर पर रखे जेवरात और नगदी पर पड़ी तो वो भी गायब थे जिसके कारण उन्हें संदेह हुआ कि उनकी बेटी गहने लेकर कहीं भाग गई है। तभी किशोरी के पिता ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी तथा गांव के ही रहने वाले एक युवक पर अपनी बेटी को भगाने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस लड़की के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालने में जुटी है, जिससे उसकी लोकेशन और संपर्क में आए लोगों की जानकारी हासिल की जा सके। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है। लड़की के परिवार वाले बेहद चिंतित है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव कदम उठाने का भरोसा दिया है।