Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कल्पेश उपाध्याय का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिए चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको बागेश्वर जिले के कल्पेश उपाध्याय से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। जिससे पूरे राज्य और जिले को उन पर गर्व है। 

बता दें, मूल रूप से बागेश्वर जिले के गांव भतौडा के निवासी पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने बिहार के नालंदा में चल रही 26वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 400 में से 359 अंक प्राप्त किए हैं। जिसके बाद वह राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई हो गए हैं। अब कमलेश दिसंबर में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नजर आने वाले हैं। अगर उनका प्रदर्शन दिल्ली में अच्छा रहता हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता के लिए भारतीय खिलाड़ियों के ट्रायल्स में भी भाग ले सकते हैं। दरअसल पिछले वर्ष भी कल्पेश ने निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन मात्र कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए चूक गए थे। 

गौर हो कि कल्पेश वर्तमान में देहरादून के निवासी हैं और उनके पिता भूपेश उपाध्याय भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री रह चुके हैं। कल्पेश 9 वर्ष की आयु से पिस्टल शूटिंग का खेल खेल रहे हैं और तब से लेकर अभी तक वो राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक समेत अन्य कई पदक प्राप्त कर चुके हैं। कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्व विख्यात निशानेबाज जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी और वर्तमान में कल्पेश बीएसएफ की शूटिंग टीम के पूर्व कोच मध्य प्रदेश के निवासी व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार के दिशा निर्देशन में अपनी शूटिंग की प्रतिभा को निखार रहे हैं।

Comments