Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी

उत्तर नारी डेस्क 

वादी सौरभ बिन्दल निवासी-कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कोरियर के माध्यम से एक पार्सल भेजा गया जिसमें चैक के साथ-साथ शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,11,760/- रूपये इन्वेस्ट करने के लिए ऑनलाइन ठगी की गयी है। 

आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 1,11,760/- रुपये शत-प्रतिशत की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।

Comments