उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में प्रतिवर्ष दिसंबर में होने वाले तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान 6 दिसंबर से आयोजित होने जा रहा है। जो 6, 7 और 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सिद्धबली मंदिर समिति ने मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, तीन दिवसीय श्री सिद्धबली महोत्सव के लिए कोटद्वार तहसील के समस्त शासकीय/ अशासकीय शिक्षण संस्थानों में जिलाधिकारी की ओर से एक दिन का विशेष अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में 7 दिसंबर को तहसील कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत आने वाले महाविद्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
बता दें, 6 दिसम्बर को गुरु तेग बहादर शहीद दिवस अवकाश एवं 8 दिसम्बर को रविवार अवकाश होने के फलस्वरूप 7 दिसम्बर को अत्यधिक भीड व यातायात होने से आवागमन में असुविधा को मद्देनजर रखते हुए एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत तहसील कोटद्वार अन्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।