Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरा वाहन, चालक घायल

उत्तर नारी डेस्क 

आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि सतपुली रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना स्थान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचने से पता चला कि एक बुलेरो वाहन UK 07GA0031 सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखा है जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों और आपदा उपकरणों की मदद से घायल व्यक्ति सतपाल को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेजा गया तथा अन्य दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने के कारण दोनों शवों को निकाल कर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।

बता दें, मृतक की पहचान मनवर सिंह (40) पुत्र दिलबर सिंह, निवासी डोबरिया, तहसील रिखणीखाल के रूप में हुई। मनवर पीआरडी का जवान था और तहसील रिखणीखाल में ही तैनात था। दूसरे मृतक की पहचान जसबीर सिंह (36) पुत्र भगत सिंह, निवासी बगर गांव, तहसील रिखणीखाल के रूप में हुई। जसबीर रिखणीखाल में दुकान चलाता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। वहीं, पुलिस अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का कारण अंध मोड़ और संकरी सड़क होने के साथ साथ बारिश के बाद घना कोहरा होना बताया जा रहा है। अभी चालक कुछ बता नहीं पा रहा है। घटना की जानकारी की जा रही है।

Comments