उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल के सदस्यों, नवयुवकों, ग्राम प्रहरियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज 20 दिसंबर को यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा कांडी एवं भृगुखाल बाजार में दूर-दराज से आये लोगों तथा लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मण झूला में टूरिस्ट टेक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व चालकों के बीच बैठक कर साइबर अपराध व नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ साथ “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वालों,ओवर लोडिंग करने, रैश ड्राइविंग करने तथा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की हिदायत दी गयी।