उत्तर नारी डेस्क
चकराता क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। इससे चकराता व उसके ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों पर पर्यटक उमड़े। चकराता के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी, कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है। लोखंडी में पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है। चकराता पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, किसान और होटल व्यवसायी भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पछवादून में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है तो वहीं चकराता के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी, कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। लोखंडी में दूर-दूर से आए पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं। लंबे इंतजार के सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। ऐसे में काश्तकारों के चेहरों पर रौनक लौट आई है, वहीं बागवानों के लिए भी यह बर्फबारी लाभदायक मानी जा रही है। बर्फबारी के बाद चकराता में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। जिससे स्थानीय कारोबारी और होटल व्यवसायी भी काफी खुश हैं।