उत्तर नारी डेस्क
माह मई 2022 में हिमाचल प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की गयी थी कि उनके द्वारा 7 मई 2022 को श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आनलाइन हैलीकॉप्टर टिकट बुक किये गये, 12 लोगों हेतु टिकट बुकिंग के लिए टिकट व जीएसटी सहित कुल 1 लाख 12 हजार रुपये लिये गये। इनके द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया। तत्समय इनको किसी भी प्रकार के हैली टिकट उपलब्ध नहीं हो पाये और न ही इनकी धनराशि वापस की गयी।
वर्ष 2022 में ही इस प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पर ठगी का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना इस अभियोग में कुल 03 अभियुक्त प्रकाश में आये थे, जिनमे से 02 अभियुक्तों को माह अगस्त 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था, परन्तु इनमें से तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये गये परन्तु शातिर किस्म के इस अभियुक्त द्वारा निरन्तर अपने ठिकाने बदले गये। समय-समय पर जनपद पुलिस के स्तर से इस अभियुक्त के विरुद्ध ईनाम भी घोषित किये गये। वर्तमान समय में यह अभियुक्त पर ₹ 2500 का ईनाम घोषित था।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुनः वांछित व ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सटीक योजना व सर्विलांस की सहायता से टीमों को रवाना किया गया तथा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
गुड्डू कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी ग्राम नारंगा थाना मराची जिला पटना बिहार हाल मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 10 थाना शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।