उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको मूल रूप से बागेश्वर जिले की निवासी अधिकता रौतेला से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन सीनियर वूमेन वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है।
बता दें, अधिकता रौतेला मूल रूप से बागेश्वर जिले के मैठरा की रहने वाली है। अधिकता ने अपनी पढ़ाई अल्मोड़ा जिले के ADAMS स्कूल से पूरी की। जिसके बाद वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाने लगी थी उनके इस कार्य के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था। वहीं, अब उनका चयन अरुणाचल सीनियर वूमेन वन डे ट्रॉफी 2024-25 के लिए हुआ है। जिसका आगाज गुजरात के अहमदाबाद में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने जा रहा है। अधिकता देहरादून के बंजारवाला में स्थित नीरज राठौर की NRCA क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करती है जिसके मालिक स्वयं उत्तराखण्ड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। इससे पहले अधिकता का चयन अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम में हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि अधिकता 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बीसीसीआई सीनियर वूमेन T20 ट्रॉफी का हिस्सा बनती हुई भी नजर आई थी।