Uttarnari header

उत्तराखण्ड : एक दिन के लिए SDM बनेगी बबीता परिहार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। राज्य की होनहार बेटियों ने सफलता की राह में आने वाली हर बाधा को पार कर यह साबित किया कि बेटियां किसी से कम नहीं। इसी बीच अल्मोड़ा जिले की बबीता परिहार ने अपनी मेहनत और ज्ञान के दम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर 1 दिन के लिए एसडीएम बनने का मौका हासिल किया है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। 

बता दें, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सूरी गांव की निवासी बबीता परिहार बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। बबीता के पिता का नाम भगवत परिहार है। बबीता ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज चमुधार में आयोजित हुई सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके चलते अब बबीता आगामी 24 दिसंबर को एक दिन के लिए रानीखेत की एसडीएम बनते हुए नजर आने वाली है। बबीता ने इस उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।

Comments