उत्तर नारी डेस्क
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। जहां उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने आज शुक्रवार से उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) आवेदन शुरू कर दिए है और अभ्यर्थी भर्ती के लिए शनिवार से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।
कुल इतने पदों पर वैकेंसी
यूकेपीएससी लोअर पीसीएस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 117 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें नायब तहसीलदार के 36 पद, उप कारापाल के 14 पद, पूर्ति निरीक्षक के 36 और विपणन निरीक्षक के 06 पद शामिल हैं।