उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने 3 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि बीते दो दिनों में उत्तराखण्ड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रूप से नजर आया क्योंकि राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात देखने को मिला, इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
देवभूमि में आने वाले दिनों में शीतलहर दौड़ने वाली है। आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जन के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है जबकि कहीं-कहीं बादल भी छाये रह सकते हैं।
आपको बता दें, 27 और 28 दिसंबर को बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को राज्य की राजधानी देहरादून में बारिश के चलते सामान्य तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, जिससे दिनभर ठिठुरन बनी रही, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दो दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के बाद रविवार को देहरादून में आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। वहीं आज यानी 30 दिसंबर को प्रदेश के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।