Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की ठंड से मौत

उत्तर नारी डेस्क


केदारनाथ धाम में तैनात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के शीतकालीन सुरक्षाकर्मी की ठंड से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद हेलीकॉप्टर से मृतक का शव गुप्तकाशी लाया गया।

मृतक की पहचान गिरिजा शंकर शुक्ला (55) निवासी कुणजेठी के रूप में हुई है गिरिजा शंकर केदारनाथ धाम में रूप में तैनात थे। बताया जा रहा है बीते सोमवार को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए गए थे। मंगलवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया।

किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला तो गिरिजा शंकर बिस्तर पर मृत मिले। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी। डीएम ने मृतक के शव लाने के लिए हेलीकॉप्टर केदारनाथ भिजवाया। मृतक के मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Comments