उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, वालीबॉल, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग, निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में पहचान बनाई हो। आज हम आपको चमोली जिले के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरती भंडारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। जिससे उनका परिवार बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं।
बता दें, चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड के घंडियाल ग्राम पंचायत के फुलढुंगी तोक की निवासी आरती भंडारी का उत्तराखण्ड महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज के रूप में चयन हुआ है। आरती भंडारी बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता बचन सिंह किसान हैं और गांव में ही खेती बाड़ी का कार्य करते हैं। आरती की माता बचुली देवी एक गृहणी हैं। आरती ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलढुंगी से पूरी की, उसके माध्यमिक शिक्षा जनता इंटर कॉलेज घड़ियाल से पूरी की। आरती पिछले 4 वर्षों से अपने सेना में कार्यरत चाचा अमर सिंह के परिवार के साथ देहरादून में रह रही है।
आरती के पिता बचन सिंह भंडारी बताते हैं कि उनकी बेटियों में आरती सबसे छोटी है। आरती को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था जिसके चलते वह गांव के लड़कों के साथ खेतों में क्रिकेट खेलती थी। क्रिकेट की तैयारियों के चलते अपने चाचा अमर सिंह के परिवार के साथ ही देहरादून में रहती हैं, लेकिन इन दिनों आरती गुजरात के राजकोट में क्रिकेट का अभ्यास कर रही है। अब उसका चयन महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। आरती की इस इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।