Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में रोड़ एक्सीडेंट के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

16 जनवरी को सनेह रोड़ कोटद्वार में अज्ञात वाहन द्वारा कुमारी अंजली निवासी-ग्रास्टनगंज कोटद्वार की स्कूटी संख्या UK 15 D 2725 को टक्कर मार दी थी जिसमें अंजलि की मृत्यु हो थी। इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-34/25, धारा-281/106 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने व पतारसी करने पर XUV कार नंबर UK 07BB 8700 द्वारा स्कूटी को टक्कर मारना प्रकाश में आया। 

उपरोक्त वाहन राजकुमार,निवासी-रमेश नगर कोटद्वार के नाम दर्ज है, लेकिन घटना के दिन वाहन को कपिल पुत्र कुशल पाल, निवासी-सहन गली, थाना- नगीना, जिला- बिजनौर द्वारा ड्राइव किया जाना प्रकाश में आया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार अलग अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है, और शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।

Comments