उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी चटख धूप खिलने से लोगों को जनवरी में भी मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हुआ है। तो कहीं पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, वहीं मैदानी जिलों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार को भी उत्तराखण्ड के कुछ जिलों में बारिश होने की बात कही है, तो वहीं कुछ जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है, इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार यानी 23 जनवरी को उत्तराखण्ड के कुछ जनपदों में बारिश के आसार बन रहे हैं। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।