Uttarnari header

uttarnari

देहरादून पुलिस ने बच्चों के अपहरण करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार लोग गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


बीती दो जनवरी को रीना नाम की महिला के द्वारा थाना कैंट में अपने दस वर्ष से कम उम्र के दो नाबालिक बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई, इसी दौरान अभियुक्त राकेश द्वारा बड़े लड़के आकाश को यमुना कॉलोनी के गेट पर छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से अपहरणकर्ता की तलाश शुरू की। 

जांच के दौरान राकेश नाम के संदिग्ध व्यक्ति को घटना स्थल पर देखा गया। जिसके बाद पुलिस को उत्तर प्रदेश,धामपुर में बच्चों को बेचने का पता चला। तलाश के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। मामले के संबंध में एसएसपी देहरादून ने बताया कि मुख्य अभियुक्त राकेश अभी फरार चल रहा है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Comments