उत्तर नारी डेस्क
नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक खुशख़बरी आयी है। जहां उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2025 शाम 05:00 बजे तक है।
आपको बता दें, इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 79 पदों को भरना है। इसमें सामान्य के लिए 43, ईडब्ल्यूएस के लिए 7 पद, ओबीसी के लिए 11 पद, एससी के लिए 15 और एसटी के लिए 3 पद शामिल है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अवाला, सीएसएसडी या ओटी में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट लागू है।
आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से करना होगा। उत्तराखण्ड में सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।