उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। दरअसल, उत्तराखण्डी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। और उसके बाद जब हम यह सुनते हैं कि उत्तराखण्ड की बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में बड़े पदों पर काबिज हैं तो गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है। ऐसे ही राज्य का नाम रौशन करने वाली पहाड़ की बेटी से आज हम आप सब का परिचय कराएंगे, जो वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है। बता दें, मूलरूप से चमोली जिले के जोशीमठ की निवासी गार्गी उनियाल का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, गार्गी उनियाल ने अपने पहले प्रयास में ही AFCAT (Air Force Common Admission Test) की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की। AFCAT की परीक्षा पास करने के बाद गार्गी भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनी। वहीं, गार्गी ने अपनी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा जोशीमठ के केंद्रीय विद्यालय से पूर्ण की तत्पश्चात उन्होंने कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से वर्ष 2024 में पूरा किया। इतना ही नहीं बल्कि इससे पहले गार्गी दो बार सीडीएस की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। गार्गी के पिता दिनेश उनियाल साहसी खेल के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं जबकि गार्गी की माता गृहणी है। गार्गी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। गार्गी की इस विशेष उपलब्धि से उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।