Uttarnari header

uttarnari

गुलदार ने महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। अब ख़बर टिहरी जनपद से सामने आ रही है। जहां गुलदार ने दिनदहाड़े जंगल गई महिला पर जानलेवा हमला कर दिया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बता दें, घटना टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता गांव की है। जहां मंजू देवी (32) पत्नी रविंद्र सोमवार को घास लेने के लिए स्थानीय महिलाओं के साथ जंगल गई थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर चला गया।

आनन-फानन में महिला के परिजन महिला को इलाज के लिए सीएचएसी ले गए, चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Comments