उत्तर नारी डेस्क
श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर सत्येंद्र दत्त अमोली स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय देहरादून से आए। कार्यक्रम में मुख्य विषय शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं पैथोलॉजी (शरीर परीक्षण) रहा।
मुख्य वक्ता डॉक्टर सत्येंद्र दत्त अमोली ने शरीर रचना क्रिया विज्ञान के विषय में कोशिकाएं, पेशी तंत्र,श्वसन तंत्र और अस्थि तंत्र पर चर्चा की। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर निरंजन मिश्र ने कहा कि योग को अपने जीवन में डालना चाहिए। आई.कयू.ए.सी. के निदेशक व्याकरण विभागाध्यक्ष डॉक्टर रवीन्द्र कुमार ने बताया कि योगाभ्यास हर व्यक्ति को प्रतिदिन करना चाहिए यह शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक सभी के लिए श्रेष्ठ है।
इस कार्यक्रम में श्री गरीबदास साधु संस्कृत महाविद्यालय, साई योग संस्थान, ऋषि योग संस्थान एवं अन्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ. मंजू पटेल, डॉक्टर आशिमा श्रवण, डॉ. अंकुर कुमार आर्य, डॉ. सुमंत सिंह, शिव देव आर्य, योग विभाग से अतुल मैखुरी, मनोज कुमार उपस्थित रहे।