Uttarnari header

uttarnari

अवैध सम्बन्ध बना हत्या का कारण, बहु सहित बहु के प्रेमी को पौडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में वैज्ञानिक व ठोस साक्ष्यों का संकलन करने के साथ-साथ गोपनीय रूप से पूछताछ कर कुशल पतारसी सुरागरसी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनांक 11 जनवरी को अंजली देवी का जन्मदिन था। जन्मदिन को मनाने के लिए अंजली का प्रेमी दीपक कुमार जो कि वहीं पास में रहता है रात्रि में अंजली के घर आया, वापस जाते समय अंजली की सास (मृतका सुरेशी देवी) ने दीपक को अंजली के कमरे से बाहर निकलते देखा तो उसने शोर मचा दिया जिस पर दीपक व अंजली ने सुरेशी देवी का मुंह व गला दबाने के अलावा सिर पर ईंट मारकर रात्रि में ही हत्या कर दी। 

पौड़ी पुलिस ने संदिग्ध रूप से हुई महिला की हत्या के सम्बन्ध में मृतक महिला की बहु अंजलि व बहु के साथ अवैध सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम के अलावा जनपद की मोबाइल फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया।

Comments