Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : BJP ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को किया निष्कासित, देखिए लिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 


भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पार्टी ने आगामी नगर निकाय चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के फैसले के कारण 12 पार्टी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कदम पार्टी अनुशासन और एकता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। साथ ही, भाजपा संगठन अन्य संभावित असंतुष्ट लोगों पर भी नजर बनाए हुए है, ताकि पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

बता दें, कोटद्वार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ जो नेता बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी के संविधान के अनुसार उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

देखें लिस्ट -



Comments