उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर निगम के सभी 40 वार्डों में आज दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ, इस चुनाव में करीब 500 पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहे है। जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 बजे तक कोटद्वार में कुल 35 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कोटद्वार नगर निगम चुनाव में कुल 108 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिनमे से 13 अतिसंवेदनशील और 33 संवेदनशील पोलिंग बूथ है। जहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।
वही विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भी वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ संख्या 73 में मतदान करने पहुंची। ऋतु खंडूड़ी ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वोट डालने की अपील की है।