उत्तर नारी डेस्क
पुलिस टीम कोटद्वार द्वारा एक व्यक्ति राकेश को सप्लाई चौक माल गोदाम रोड लकड़ी पडाव से 02 पेटी 08 PM गोल्ड अवैध अंग्रेजी शराब एवं श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा पौड़ी चुंगी पर चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमशः धर्मेन्द्र सिह व विकास को वाहन सं0 UK 12-C 3515 अल्टो कार में 192 पव्वे ( 04 पेटी) मैकडॉवल No. 01 अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः कोतवाली कोटद्वार एवं कोतवाली श्रीनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।