उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में पुलिस ने सरेआम गुंडागर्दी करने वाले को गिरफ्तार किया है। कोटद्वार कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस को 112 एमरजेंसी नंबर पर सूचना मिली कि पटेल मार्ग कोटद्वार में विवेक बिष्ट नाम के व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी गई और उनके साथ मारपीट, गाली गलौच की जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पर विवेक विष्ट नाम के व्यक्ति द्वारा सड़क पर सरेआम गुण्डागर्दी कर हंगामा किया जा रहा था। पुलिस द्वारा काफी समझाने पर भी वो नहीं माना जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गाड़ी में बिठाया लेकिन आरोपी लगातार हंगामा करता रहा और पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।
जिसका वीडियो कुछ ही देर में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा विवेक विष्ट के खिलाफ उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है।