Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मेयर सीट पर दूसरे राउंड में भी शैलेन्द्र रावत तेजी से आगे

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में दूसरे राउंड की मतगणना शुरू हो गई है। जहां दूसरे राउंड में भी भाजपा के शैलेन्द्र रावत 14361 वोटों से आगे चल रहें हैं। कांग्रेस की रंजना रावत 8827 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। महेश नेगी (बहुजन समाज पार्टी) को 378 वोट मिले हैं। गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल (निर्दलीय) को 128 वोट मिले हैं। महेंद्र पाल सिंह राक्त (निर्दलीय) को 2098 वोट मिले हैं। महेन्द्र सिंह रावत (उत्तराखण्ड क्रान्ति दल) को 371 वोट मिले। NOTA (नोटा) के अंतर्गत 108 वोट पड़े हैं।

Comments