उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 10.01.2025 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करने के दौरान दिउली बाजार के पास से एक व्यक्ति महेंद्र थापा के कब्जे से 12 बोतल व 48 पव्वे (कुल 02 पेटी) अवैध शराब तथा पौड़ी पुलिस टीम द्वारा नगरपालिका तिराहा पौडी के पास से एक व्यक्ति संदीप सिंह के कब्जे से 60 पव्वे सोलमेट (15 बोतल) अवैध शराब बरामद की गयी। उक्त दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेंद्र थापा के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-01/2025, धारा-60 आबकारी अधिनियम व कोतवाली पौड़ी में अभियुक्त संदीप सिंह के विरूद्ध मु0अ0सं0-01/2025, धारा-60 आबकारी अधिनियम तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।