उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरती हुई है। महोदय के नेतृत्व में चमोली पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। इस क्रम में 26 जनवरी को थाना नन्दानगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कांडई पुल के समीप एक दुकान के पास अवैध शराब रखी हुई है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत उक्त स्थान पर छापा मारकर गुप्त रूप से रखी 05 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, 05 बोतल सोलमेट व्हिस्की, 26 पव्वे मैकडाव्लस व्हिस्की, 22 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की व 14 केन बियर के साथ अभियुक्त प्रवीण बिष्ट पुत्र इन्दर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम गौणा पटवारी वृत गौणा निजमुला तहसील जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नन्दानगर पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
26 जनवरी के अवसर “ड्राई डे” के दिन शराब की सभी दुकानों को बंद रखा जाता है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इस अवसर का अनुचित लाभ उठाने से नहीं चूकते। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ड्राई डे के दौरान शराब की किल्लत का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर शराब को बेचना चाहता था। इसलिए उसने पूर्व से ही शराब का भंडारण कर दिया था।