उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, वालीबॉल, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग, निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में पहचान बनाई हो। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले की प्राची जमलोकी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की अंडर-23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। प्राची की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने बधाई दी है।
बता दें, राजधानी देहरादून के महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की अंडर 23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र के रविग्राम निवासी प्राची जमलोकी ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है जबकि 200 मीटर में सिल्वर पदक जीता है। प्राची ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि से प्राप्त की है और अभी प्राची अपने स्नातक की शिक्षा देहरादून से प्राप्त कर रही है। इससे पहले प्राची सात बार जनपद की ओर से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी है और तीन बार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। प्राची के पिता राजेंद्र जमलोकी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका सिलगढ़ में अध्यापक के पद पर तैनात है। जबकि प्राची की माता सुमन जमलोकी गृहणी होने के साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष है जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।