Uttarnari header

आगामी दिनों में उत्तराखण्ड के मौसम को लेकर क्या बोले मौसम वैज्ञानिक, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है, बीते दो- तीन दिनों से चटख धूप खिलने से तापमान सामान्य बना हुआ था, लेकिन आज फिर बदले मौसम के कारण ठंड के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बारिश न होने से सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड परेशान करेगी। 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Comments