उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हो या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है पिथौरागढ़, बेरीनाग के बरसायत में रहने वाली श्वेता पंत। जिनकी उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश की बेटियों का मनोबल बढ़ाया है।
आपको बता दें, श्वेता पंत का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। राजकीय जूनियर हाई स्कूल बरसायत से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने वाली श्वेता ने बेरीनाग महाविद्यालय से ही अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की है। श्वेता ने B.Ed कर नेट समेत पीएचसी की परिक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की। साथ ही वर्ष 2020 में जीआईसी थल में श्वेता का चयन भूगोल के प्रवक्ता के पद पर भी हो चुका है। अपनी मेहनत और अटल लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने वाली श्वेता का चयन अब लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा में राजकीय महाविद्यालय गरूड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हो चुका है। इस सफलता से उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है।
बताते चलें कि श्वेता के पिता त्रिलोचन पंत सरस्वती शिशु मंदिर में 37 वर्ष तक आचार्य पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं श्वेता की माता पुष्पा पंत गृहणी है। बचपन से अपनी बेटी को शिक्षा का महत्व समझाकर श्वेता के माता-पिता ने केवल श्वेता का ही नहीं बल्कि सैकड़ों बच्चों का जीवन भी सुधार है और उनके उज्ज्वल भविष्य में अपना अतुल्य योगदान दिया है।