Uttarnari header

uttarnari

राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी

उत्तर नारी डेस्क 


आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहने हेतु निर्देशित क्रम में थाना कलियर पुलिस द्वारा ग्राम महमूदपुर में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद होने पर एक दूसरे के घरों पर पथरबाजी की सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर मौके से 08 पत्थरबाजों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया। कलियर पुलिस द्वारा खुद वादी बन घटना में शामिल 21 नामजद व 50 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- फरहत पुत्र रियासत निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर

2- आसिफ पुत्र फरहत निवासी uproky

3- सलामत हुसैन पुत्र किफायत हुसैन निवासी उपरोक्त

4- रोशन पुत्र रौनक निवासी उपरोक्त

5- बहदत पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त

6- सुहेब पुत्र मुसरा निवासी उपरोक्त

7- मुकीम पुत्र शाहिद निवासी उपरोक्त

8- आलीशान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त

Comments