उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW वाद संख्या-393/22, धारा-138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी गिरीश चन्द्र, निवासी- सिंहधार, जोशीमठ व वाद संख्या-292/21,धारा- 323/354/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंण्टी पपेन्द्र प्रसाद भट्ट उर्फ पप्पू, निवासी- धान्यू जखोली, रुद्रप्रयाग तथा थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या-26/24, धारा- 138 NI ACT से सम्बंधित अभियुक्त शशि प्रकाश ध्यानी, निवासी- विकासनगर को गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।