उत्तर नारी डेस्क
विधायक खानपुर उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही की गई।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण में शुरुआत से ही सख्ती दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज व कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने के क्रम में उक्त प्रकरण में वर्तमान एवं पूर्व विधायक समेत उनके 4-4 समर्थकों (कुल 10) को नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में हरिद्वार पुलिस की ठोस पैरवी के चलते किए गए पत्राचार के आधार पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कल 27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व परिजनों के 9 असलहों व कल ही शाम जिलाधिकारी देहरादून द्वारा वर्तमान विधायक उमेश कुमार के 01 अस्लाह का लाइसेंस निरस्त/निलंबित किया गया है। घटना में शामिल इनके समर्थकों के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे जिनके चिन्हीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।
प्रकरण में वर्तमान एवं पूर्व विधायक दोनों पक्ष के 150 - 150 कुल 300 से अधिक समर्थकों को 126/135 बीएनएसएस (पूर्व107/116 सीआरपीसी) के तहत पाबंद मुचलका किया गया/जारहा है एवं अन्य के भी चिन्हीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है।