उत्तर नारी डेस्क
आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी क्रिकेट लीग के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग लखपति, करोड़पति भी बने हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। उत्तराखण्ड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के किशोर पांडे भी रातों-रात करोड़पति बन गए हैं। उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, बागेश्वर जिले के सिल्ली गांव के गरुड़ बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी किशोर पांडे ने बीते सोमवार की रात साउथ अफ्रीका T20 लीग के डीएचई बनाम पीआरके के बीच हुए मुकाबले में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाकर 1 करोड रुपए जीते हैं। जिसकी जानकारी उन्हें बीते मंगलवार की सुबह मोबाइल में एक करोड रुपए जीतने का मैसेज आने पर हुई। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो वह खुशी से झूम उठे और यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद आसपास के दुकानदार उनकी दुकान पर एकत्रित हुए और किशोर को बधाई देने के साथ ही आतिशबाजी करने लगे।
किशोर पांडे बताते हैं कि वह लगातार 5 सालों से ड्रीम 11 में टीम तैयार कर रहे थे और अब 2025 में जाके उन्हें सफलता मिली है। किशोर का कहना है कि उनकी गरुड़ बाजार मे जूतो की दुकान है।