उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने 38वे राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन परचम लहराया है। राष्ट्रीय खेलों में अपनी बेहतरीन काबिलियत से राज्य के युवाओं ने सभी को चौंका कर मिसाल पेश की है। वहीं, अल्मोड़ा जिले की 11 वर्षीय खिलाड़ी ख्याति पाण्डे ने राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें, सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी पर्पस हाल में महिला वर्ग के टेबल टेनिस मुकाबले में ख्याति ने दिल्ली की अनुभवी और बड़ी खिलाड़ी रिद्धिमा कपूर को 11-8, 6-11, 9-11, 11-8, 11-9 से हराकर जीत हासिल की। यह न केवल ख्याति के आत्मविश्वास का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखण्ड के खेल जगत के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि वह राष्ट्रीय खेलों में यह कारनामा करने वाली राज्य की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
ख्याति का कहना है कि मैच के दौरान, उन्होंने अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया और हर पॉइंट को अपनी ताकत के रूप में लिया। पहले सेट की जीत के बाद वह थोड़ी घबराई, लेकिन उसने फिर अपनी गलतियों से सीखा और अगले दो सेट हारने के बाद भी मजबूत हिम्मत दिखाई।
ख्याति की यह जीत दर्शाती है कि सही सोच और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पार किया जा सकता है।मानेसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा ख्याति अगले महीने अंडर 13 प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी। बताते चलें, ख्याति के पिता गणेश पांडे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी माता एक गृहिणी हैं।