Uttarnari header

uttarnari

चेक बाउंस व एक्सीडेंट से सम्बन्धित मामलों में कुल 3 वारंण्टियों की हुई गिरफ्तारी

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय कोटद्वार से जारी NBW वाद संख्या -3464/2023, धारा- 138 NI Act से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्ता सुशीला उनियाल, वाद संख्या-1301/2023, धारा-138 NI Act से सम्बंधित अभियुक्त अमित कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया साथ ही कोतवाली लैंसडाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कोटद्वार द्वारा जारी NBW वाद संख्या-70/2021, धारा-279,429 IPC से सम्बंधित फरार अभियुक्त जितेंद्र सिंह को गुमखाल से गिरफ्तार किया गया है।

Comments