उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की होनहार बेटी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अपने जिले का नाम रोशन किया है। जी हाँ, जौनसार की बेटी ने लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉ. अंकिता रावत असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुई हैं। उनके इस पद पर चयन होने से उनके ग्रह जनपद में ख़ुशी का माहौल है और उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं भी मिल रही है ।
बता दें, डॉक्टर अंकिता रावत उत्तराखण्ड के जौनसार बाबर क्षेत्र के रूपऊ गांव की रहने वाली हैं। डॉ. अंकिता रावत के पिता श्री मोहर सिंह रावत हैं। बेटी के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर चयनित होने पर मोहर सिंह रावत बताते हैं कि उनकी बेटी की मेहनत जाया नहीं गई और कई वर्षों तक की गई मेहनत का अब बेटी को सुखद फल मिला है।
मोहर सिंह रावत, ग्राम रूपऊ, जौनसार-बावर, को असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिकी) पद पर चयनित होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।