उत्तर नारी डेस्क
प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत फर्जी रजिस्ट्ररी कराकर लोगों से अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले गैंग लीडर कुसुम उर्फ कौशर व गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0-60/25 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम कुसुम उर्फ कौशर आदि, अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गैंग लीडर व गैंग के अन्य सदस्य कोटद्वार में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी करते थे, जिनके विरूद्ध पहले से भी कोतवाली कोटद्वार में कई मुकदमें पंजीकृत है। उक्त जमीनी धोखाधड़ी में संलिप्त गैंग लीडर व गैंग के सदस्यों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उक्त गैंग के 04 सदस्य (भूपेन्द्र सिंह, सतेश्वरी देवी,मकबूल अहमद उर्फ भुट्टो व दुर्गा देवी) वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध हैं।